एक करोड़ 40 लाख के अफीम के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

28 किलो 85 ग्राम अफीम के अलावा दो मोबाइल फोन जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:10 PM

सिमरिया. गिद्धौर पुलिस ने एक करोड़ 40 लाख की अफीम के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में गिद्धौर मेन चौक निवासी महेंद्र दांगी व उसका पुत्र दीपेंद्र दांगी शामिल है. तस्करों के पास से 28 किलो 85 ग्राम अफीम के अलावा दो मोबाइल फोन जब्त किया गया. तस्कर बाहर से अफीम लाकर उसे तैयार कर पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भेजते थे. यह जानकारी सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरली टोला स्थित मवेशियों के लिए शेड में भारी मात्रा में अफीम रखा हुआ है, जिसे बाहर भेजने की तैयारी है. यह शेड महेंद्र दांगी की है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरली टोला स्थित शेड पहुंच कर अफीम बरामद किया. साथ ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में गिद्धौर थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि लगातार क्षेत्र में अभियान चला कर मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हाल में अफीम व ब्राउन शुगर के तस्करों व इस कारोबार में संलिप्त लोगों को बक्शा नहीं जायेगा. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप

पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस को सफलता भी मिल रही है. अफीम व ब्राउन शुगर के खिलाफ लगातार कार्रवाई होने से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि 28 सितंबर 2023 को 515 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार तस्करों में गिद्धौर निवासी राजेदव दांगी व उसके पुत्र रोहित राज शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version