Loading election data...

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, विरोध में छह घटा सड़क जाम

मुआवजे की मांग को लेकर छह घंटे तक सड़क जाम रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:18 PM

प्रतापपुर. पुलिस ने शुक्रवार की रात प्रखंड कार्यालय से आधा किमी दूर बलवादोहर जंगल में पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान हुमाजांग पंचायत के नवरतनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय रंजीत कुमार यादव (पिता लखन यादव) के रूप में की गयी. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर छह घंटे तक सड़क जाम रखा गया. क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार, रंजीत बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक किराये की दुकान ले रखी है, जिसमें वह फोटो कॉपी दुकान का संचालन करता था. शुक्रवार की शाम करीब सात बजे चाय पीने के लिए घर से निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. देर होने पर परिजनों ने उसे फोन कॉल किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की. इस दौरान बलवादोहर जंगल में एक पेड़ से लटकता उसका शव मिला. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतरा. रंजीत अपनी पत्नी मंजू देवी व दो वर्ष की बच्ची के साथ गोमे गांव में किराये के घर में रहता था. उसका ससुराल बरूरा में हैं. छह घंटे तक सड़क जाम रखा : युवक की हत्या के विरोध में परिजन व ग्रामीण शनिवार की सुबह सड़क पर उतर आये. सुबह थाना पहुंचे, फिर महावीर चौक पर शव रख कर सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू की. जाम कर रहे लोग हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. हत्या के विरोध में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ जहुर आलम व एसडीपीओ संदीप सुमन जाम स्थल पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि हत्यारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. सरकारी प्रावधान के तहत प्रभावित परिवार को लाभ दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया. सड़क जाम सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक रहा. सड़क जाम खत्म होने के बाद एसडीओ व एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. एसडीपीओ ने कहा कि शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गयी है, फिर उसे पेड़ पर लटका दिया गया है. मृतक के मोबाइल की जांच की जायेगी और उसके दोस्ता व सगे संबंधियों से पूछताछ की जायेगी, तभी सच सामने आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version