भूमि विवाद में मारपीट, एक ही परिवार के चार घायल
प्रखंड के डाहा गांव में शुक्रवार देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें संजय यादव, उनकी पत्नी संजू देवी, पुत्र महावीर कुमार और पिता रामेश्वर यादव घायल हो गये.
हंटरगंज. प्रखंड के डाहा गांव में शुक्रवार देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें संजय यादव, उनकी पत्नी संजू देवी, पुत्र महावीर कुमार और पिता रामेश्वर यादव घायल हो गये. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली. साथ ही सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संजय, रंजू देवी व महावीर को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. रामेश्वर यादव ने बताया कि गांव के ही मिथिलेश यादव के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है. जिसे लेकर मिथिलेश यादव ले 12-15 लोगों के साथ लाठी-डंडा से उनपर हमला कर दिया. घायल संजय के चचेरे भाई बबलू यादव ने मारपीट का आरोप मिथिलेश यादव, दिनेश यादव, रामाशीष यादव, जगदेव यादव, जतन यादव, शिवलाल यादव, मुन्ना यादव, विजय यादव, बसंत यादव, संजय यादव ,लक्ष्मण यादव, भरत यादव, बनेश्वर यादव, बाबूलाल यादव, रामस्वरूप यादव, सहोदर यादव पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है