विशुन साव हत्याकांड में टीएसपीसी सुप्रीमो सहित 15 पर प्राथमिकी
भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव की हत्या के मामले में टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी.
टंडवा़ भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव की हत्या के मामले में टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी. मृतक के पुत्र चंदन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें ब्रजेश गंझू, आक्रमण गंझू, भीखन गंझू के अलावा लेंबुआ गांव निवासी विनोद साव, ब्रजेश साव, प्रमोद साव, पदमपुर निवासी मुखिया पति सह पारा शिक्षक महेश रजक, मोहन राणा, अरविंद राम, विनोद राम, रवींद्र रजक, जागो रजक, राजेश तुरी, लावालौंग के उमेश साव व किशोर रजक के नाम शामिल हैं. चंदन ने बताया कि उग्रवादियों ने एनआइए के मामले में पिता जी को गवाही नहीं देने को कहा था. पिता जी ने कई बार हत्या की आशंका जतायी थी. पिता जी की हरेक गतिविधि की जानकारी ग्रामीणों द्वारा उग्रवादियों को दी गयी थी. पुत्र ने कहा कि पिता का पुलिस से बहुत करीबी नाता था. घटना के दूसरे दिन सोमवार को एसपी विकास पांडेय टंडवा पहुंच कर एसडीपीओ समेत पुलिस पदाधिकारियों से घंटों बातचीत की. सूत्रों के अनुसार चार लोगों को पुलिस हिरासत में पूछताछ कर रही हैं. एटीएस के अधिकारियों ने पदमपुर गांव पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. टीम द्वारा जगह-जगह से जीआर लोकेशन लिया गया. मृतक के परिजनों से पूछताछ की. डीजीपी अनुराग गुप्ता भी मामले को संज्ञान में लेते हुए हत्यारों व इसमें शामिल लोगो को अविलंब गिरफ्तार करने को कहा हैं.
एसआइटी का गठन
मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी ने एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी में टंडवा एसडीपीओ के अलावा सिमरिया एसडीपीओ, कई पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है