पथराव मामले में सात नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
बड़ाकर नदी के सीराटांड़ बालू घाट में बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार सहित अन्य कर्मियों पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने सात नामजद और पांच अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया,
मयूरहंड. बड़ाकर नदी के सीराटांड़ बालू घाट में बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार सहित अन्य कर्मियों पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने सात नामजद और पांच अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें पिंडारकोण गांव निवासी विकास महतो उर्फ विक्की, उदय महतो, राजू महतो, करर गांव निवासी सकलदेव महतो, प्रभु महतो, सकलदेव महतो, सहदेव महतो व पांच अज्ञात शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. मालूम हो कि 30 दिसंबर की शाम बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार, मनरेगा बीपीओ सतीश मिश्रा, प्रखंड कार्यालय के अनुसेवक विभूति कुमार सिंह व अंचल कार्यालय के अनुसेवक पुराण तुरी के साथ उक्त नदी के रास्ते मयूरहंड के सोकी गांव में मनरेगा योजना को देखने जा रहे थे. तभी नदी में ट्रैक्टर से बालू उठाव कर रहे लोगों ने जमकर पथराव कर दिया था. जिसमें सभी बाल-बाल बच गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है