चतरा : सात लाख के कोयला चोरी मामले में 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ट्रांसपोर्टर सुरेश के अनुसार, रूंगटा कंपनी का 12 हजार 400 टन कोयला चाईबासा के चिलयामा जा रहा था. इसी बीच छह ट्रक कोयला निर्धारित प्लांट न जाकर बीच रास्ते में बेच दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 1:03 AM

चतरा : एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध कोल परियोजना से ट्रांसपोर्टरों का कोयला बेचने का मामला सामने आया है. बताया गया कि रूंगटा कंपनी का कोयला चाईबासा स्थित चिलयामा न जाकर 170 टन कोयला खुले बाजार में बेच दिया गया. बेचे गये कोयले की कीमत लगभग सात लाख रुपये है. मामले में ट्रांसपोर्टर सुरेश यादव के बयान पर टंडवा थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें छह ट्रक मालिक, ड्राइवर समेत 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ट्रांसपोर्टर सुरेश के अनुसार, रूंगटा कंपनी का 12 हजार 400 टन कोयला चाईबासा के चिलयामा जा रहा था. इसी बीच छह ट्रक कोयला निर्धारित प्लांट न जाकर बीच रास्ते में बेच दिया गया. कैलाश साव, अरुण राम, अरुण साव, बिनोद साव, छोटू सिन्हा, मो इरशाद, विक्रम साव, संदीप कुमार समेत अन्य पर मामला दर्ज हुआ है. सुरेश यादव ने बताया कि कोयले की चोरी जुलाई-अगस्त माह में हुई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Also Read: चतरा में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बिना शिक्षक के इंटर के तीनों संकाय हो रही हैं संचालित
नाम ऑनलाइन में गड़बड़ी करने पर किया हंगामा

प्रखंड की गेजना पंचायत के खराटी ऊपरी टोला के ग्रामीणों ने अबुआ आवास में नाम ऑनलाइन करने में गड़बड़ी करने का विरोध किया और शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जो व्यक्ति पैसा दे रहा है, उसका अबुआ आवास में नाम ऑनलाइन हो रहा है. शेष फॉर्म को फेंक दिया जा रहा है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में काफी मुश्किल से फॉर्म जमा किया, लेकिन नाम ऑनलाइन में गड़बड़ी की जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ निखिल गौरव कमान कश्यप से शिकायत की. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि सभी का नाम ऑनलाइन किया गया है.

सॉफ्टवेयर टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण कुछ ग्रामीणों का ऑनलाइन पेंडिंग बताया जा रहा है. जिन लोगों का नाम ऑनलाइन नहीं हुआ, वे अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर बीसी नजीर अख्तर के पास जमा करें. शिकायत करने वालों में ग्रामीण सूर्यदेव यादव, सोनी देवी, सुषमा देवी, रूबी देवी, सुशीला देवी, रीता देवी, राजदेव यादव, प्रभा देवी के अलावा कई लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version