चतरा. चतरा संसदीय सीट के नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी, जयप्रकाश जनता दल से डॉ सीताराम सिंह, निर्दलीय सुमित कुमार यादव, संजय कुमार स्नेही, दर्शन गंझू शामिल हैं. सभी ने निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. कोई अपने समर्थकों के साथ, तो कोई गाजे बाजे के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. कांग्रेस प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने नामांकन में भीड़ जुटा कर शक्ति का प्रदर्शन किया. चतरा कॉलेज के सामने जनसभा से मंत्री सत्यानंद भोगता, झामुमो नेता मनोज चंद्रा व अन्य के साथ समाहरणालय पहुंचे, जहां नामांकन पर्चा दाखिल किया. समाहरणालय से बाहर निकलने पर कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में नारे लगाये. अन्य प्रत्याशियों को भी नामांकन पर्चा दाखिल कर बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने माला पहना कर बधाई दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि अबतक नौ लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं 26 नामांकन पर्चा की बिक्री हुई है. उन्होंने कहा कि तीन मई तक नामांकन लिया जायेगा. चार को स्क्रूटनी हाेगी और छह मई को नाम वापस लिया जा सकता है. नामांकन के दौरान समाहरणालय के आसपास मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है