हंटरगंज. प्रखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. स्थिति यह है कि लोग चलते-चलते गिर कर बेहोश हो जा रहे हैं और देखते ही देखते उनकी मौत हो जा रही है. गुरुवार को प्रखंड के औरूगेरूवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां साथ चार लोगों की मौत लू लगने से हो गयी. वहीं कोबनी गांव में एक व्यक्ति की मौत लू लगने से हुई है. मृतकों में औरूगेरूवा गांव के महेश्वर साव (65), बालगोविंद साव (60), मो इलियास (70), बनेश्वर भुईयां (68) व कोबनी गांव के कलेश्वर ठाकुर (73) शामिल हैं. चार लोगों की मौत गुरुवार की शाम छह बजे से लेकर नौ बजे के बीच हुई हैं, वहीं बनेश्वर भुईयां की मौत शुक्रवार की सुबह हुई है. सभी की मौत उल्टी-दस्त व तेज बुखार से हुई है. इधर, शुक्रवार को औरूगेरूआ गांव में एक साथ तीन अर्थी व एक जनाजा निकला, जिनमें कई लोग शामिल हुए. सभी का अंतिम संस्कार किया गया. इधर, लू लगने से चार लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. लगे डरे-सहमे हैं. सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरकत में आया और एक टीम गांव पहुंची. टीम ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों की भी स्वास्थ्य जांच की. मृतक महेश्वर साव के पुत्र योगेश साव ने बताया कि पिता चापानल पर हाथ पैर-धोने गये थे. इस दौरान बेहोश होकर गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. बालगोविंद साव काशी केवाल गये हुए थे. अचानक गिर कर बेहोश हो गये. ग्रामीणों ने उनके चेहरे पर पानी छिड़का, फिर होश आने के बाद घर भेज दिया. घर आने के बाद तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. इस तरह अन्य लोगों की भी मौत लू लगने से हुई है, जिन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत थी. ग्रामीणों का गुस्सा औरूगेरूवा उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रति भी दिखा. उन्होंने केंद्र पहुंच कर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि औरूगेरूवा उप स्वास्थ्य केंद्र कभी कभार ही खुलता है, जिसका समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से चलाने की मांग की. ज्ञात हो कि प्रखंड में एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 44 के आसपास पहुंच गया है. सुबह होते ही गर्म हवा का चलना शुरू हो जाता है. लोग चलते-चलते गिर कर बेहोश हो जा रहे हैं. पांच लोगों की मौत की सूचना पर जिप सदस्य सुरेश पासवान, पूर्व मुखिया अमृत पासवान, समाजसेवी मो कपिल मियां, मो नसीर, राजेश ठाकुर मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है