चतरा राइफल शूटिंग क्लब के पांच निशानेबाज पंजाब रवाना
चतरा राइफल शूटिंग क्लब के पांच निशानेबाजों को पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय मैच में भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना किया गया.
चतरा. चतरा राइफल शूटिंग क्लब के पांच निशानेबाजों को पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय मैच में भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना किया गया. विभावि की ओर से निशानेबाज आठ से 18 जनवरी तक अपना प्रदर्शन करेंगे. रवाना होने वालों में राइफल शूटिंग इवेंट में सचिन कुमार, फैक हसन, ऋषभ झा व सोनी कुमारी व पिस्टल शूटिंग इवेंट में स्नेहा कुमारी शामिल हैं. कोच नीतीश कुमार ने सभी को बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.
चार खिलाड़ी महाराष्ट्र के लिए रवाना
चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के चार प्रतिभागी खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र रवाना हुए. प्राचार्य रमेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर खिलाड़ियों को रवाना किया. खेल शिक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ी अनुराधा कुमारी, मोनिका कुमारी गुप्ता, आयुष कुमार व संदीप कुमार महाराष्ट्र गये हैं. चारों खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है