12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने किसानों की कमर तोड़ी, लाखों रुपये का नुकसान

जिले में पिछले कई दिनों से कोहरा का असर जारी है. कोहरा के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फसल झुलस जाने से किसान चिंतित हैं.

चतरा़ जिले में पिछले कई दिनों से कोहरा का असर जारी है. कोहरा के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फसल झुलस जाने से किसान चिंतित हैं. फसल देख किसानों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. एक ओर लोग ठंड का मार का झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोहरे ने किसानों की कमर तोड़ दी है. महंगे बीज खरीद कर किसानों ने फसल लगायी थी, लेकिन कोहरे के कारण फसल बर्बाद हो गयी. कोहरे से आलू, मटर, टमाटर, लहसुन, प्याज, सरसों व पत्तागोभी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. व्यापारी उक्त फसल को नहीं खरीद रहे हैं. किसान व्यापारियों के समक्ष फसल खरीदने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन व्यापारी खराब फसल को खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं. किसान ने खराब हुई फसल को खेतों में ही छोड़ दिया है.

किसानों ने कहा

पत्थलगड्डा प्रखंड नावाडीह के किसान दिनेश्वर दांगी ने कहा कि 15 कट्ठा में पत्तागोभी की फसल लगायी थी. फसल तैयार हो गयी थी, लेकिन कोहरे की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गयी. इससे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. रघुवीर दांगी ने कहा कि 12 कट्ठा में आलू, मटर, टमाटर, लहसुन व प्याज लगाया था. कोहरा से फसल बर्बाद हो गया. 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है. धनराज दांगी को करीब 40 हजार, विनोद दांगी को 45 हजार व रोही महतो को 30 हजार, मनराज दांगी को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें