कोहरे ने किसानों की कमर तोड़ी, लाखों रुपये का नुकसान

जिले में पिछले कई दिनों से कोहरा का असर जारी है. कोहरा के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फसल झुलस जाने से किसान चिंतित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:05 PM

चतरा़ जिले में पिछले कई दिनों से कोहरा का असर जारी है. कोहरा के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फसल झुलस जाने से किसान चिंतित हैं. फसल देख किसानों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. एक ओर लोग ठंड का मार का झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोहरे ने किसानों की कमर तोड़ दी है. महंगे बीज खरीद कर किसानों ने फसल लगायी थी, लेकिन कोहरे के कारण फसल बर्बाद हो गयी. कोहरे से आलू, मटर, टमाटर, लहसुन, प्याज, सरसों व पत्तागोभी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. व्यापारी उक्त फसल को नहीं खरीद रहे हैं. किसान व्यापारियों के समक्ष फसल खरीदने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन व्यापारी खराब फसल को खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं. किसान ने खराब हुई फसल को खेतों में ही छोड़ दिया है.

किसानों ने कहा

पत्थलगड्डा प्रखंड नावाडीह के किसान दिनेश्वर दांगी ने कहा कि 15 कट्ठा में पत्तागोभी की फसल लगायी थी. फसल तैयार हो गयी थी, लेकिन कोहरे की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गयी. इससे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. रघुवीर दांगी ने कहा कि 12 कट्ठा में आलू, मटर, टमाटर, लहसुन व प्याज लगाया था. कोहरा से फसल बर्बाद हो गया. 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है. धनराज दांगी को करीब 40 हजार, विनोद दांगी को 45 हजार व रोही महतो को 30 हजार, मनराज दांगी को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version