क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का पालन करें : डॉ राहुल
सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य से आये राज्य समन्वयक डॉ राहुल सिंह ने नर्सिंग होम संचालकों को एक्ट का पालन करने की जानकारी दी.
चतरा. सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य से आये राज्य समन्वयक डॉ राहुल सिंह ने नर्सिंग होम संचालकों को एक्ट का पालन करने की जानकारी दी. उन्होंने नर्सिंग होम का सही ढंग से संचालन करने, सभी नियमों का पालन करने तथा रजिस्टर्ड डॉक्टर से ही मरीजों का इलाज कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि झोलाछाप से इलाज करते पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. नर्सिंग होम को लेकर सभी आवश्यक दस्तावेज अपटूडेट करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश प्रसाद, डीएस डॉ मनीष लाल, लिपिक समरेश कुमार, डाटा ऑपरेटर सुनील गुप्ता समेत निजी नर्सिंग होम व पैथोलॉजी के संचालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है