23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनरक्षियों ने धरना स्थल पर मनाया रक्षाबंधन

सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही हड़ताल

चतरा. झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के आहवान पर जिले के सभी वनरक्षियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. वन भवन चतरा परिसर में धरना पर बैठे रहे. धरना स्थल पर ही रक्षाबंधन बनाया. वनरक्षियों की कलाइयां सुनी न रह जाये, इसलिए चेतना भारती से आयी हुई बहनो ने सभी को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. वनरक्षियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक वन प्रशासन और सरकार हमारी मांगो पर ध्यान नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वनरक्षी अपने नियमावली में हुए अलाभकारी संशोधन के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं. धरना में संघ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार, राज्य कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर, जिला मंत्री अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष कमल किशोर, कार्यालय मंत्री पवन कुमार समेत काफी संख्या में वनरक्षी शामिल हैं. बोल बम के जयकारे से गूंजे शिवालय चतरा. सावन माह के अंतिम सोमवारी, पूर्णिमा व रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अंतिम सोमवारी पर शिवालय भक्तों से भरा रहा. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे देर शाम तक पूजा अर्चना करते देखे गये. हर-हर महादेव, ओम नम शिवाय, जय भोले जय भंडारी, बोल बम समेत कई जयकारों से शिवालय व पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. महिला व युवतियां उपवास रख कर भगवान शिव, माता पार्वती की पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध व जल से जलाभिषेक किया. फुल, बेलपत्र, भांग, धतुर, अगरबत्ती, मिठाई समेत अन्य सामग्री चढ़ाया. इस बार अंतिम सोमवारी, सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन का पर्व एक साथ होने के कारण पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे. शहर के प्रसिद्ध कठौतिया शिव मंदिर, लकलकवानाथ मंदिर के अलावा सभी शिवालयों में दिनभर पूजा अर्चना होती रही. इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडो में भी तीनों पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर कई जगहों पर अखंड हरिकीर्तन व भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें