15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के कारण ही जल जंगल जमीन सुरक्षित : मंत्री

खंड के शायल बगीचा परिसर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय सरना समिति की ओर से किया गया.

कान्हाचट्टी. प्रखंड के शायल बगीचा परिसर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय सरना समिति की ओर से किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया. भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इस मौके पर लाभुकों के बीच वनपट्टा का स्वीकृति पत्र दिया गया. मंत्री श्री भोगता ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदाय के लिए अधिकार ,संस्कृति व सम्मान बढ़ाने को लेकर समर्पित है. आदिवासियों के कारण जल, जंगल, जमीन सुरक्षित हैं. आदिवासी प्रकृति के सच्चे सेवक हैं. मौके पर एसी अरविंद कुमार, एसडीओ सुरेंद्र उरांव, राजद नेत्री रश्मि प्रकाश, सीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ सुनील प्रकाश, मुखिया छोटू सिंह उर्फ विकास सिंह, सिकंदर सिंह खरवार, सुप्रिया कुमारी, विनोद भोगता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्यारेलाल सिंह भोगता, दिलीप कुमार, रंथु उरांव, नरेश सिंह खरवार, सरिता कुमारी, सुरेश सिंह भोगता आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें