जनता एकजुट होकर झारखंड में दोबारा अबुआ सरकार बनायें : कल्पना सोरेन

शनिवार को मयूरहंड स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा के समर्थन में चुनावी सभा हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:31 PM

मयूरहंड़. भाजपा राज्य के आदिवासियों को जल, जंगल व जमीन से दूर करने का काम कर रही है. यहां की खनिज संपदा को लूटना चाहती है. भाजपा वाले झारखंड के हितैशी नहीं हैं और न ही हमारी चिंता करते हैं. ये झूठे वादे करते हैं. झारखंड बने हुए 24 वर्ष होनेवाले हैं, जिसमें 15 वर्षों से अधिक समय केवल भाजपा ने शासन किया, लेकिन भाजपा ने अपने शासन में राज्यवासियों के हक, अधिकार और मान-सम्मान को कुचलने का काम किया है. उक्त बातें गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कही. वो शनिवार को मयूरहंड स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि जनता एकजुट होकर काम राज्य में पुनः मान-सम्मान व हक-अधिकार को कायम रखने के लिये अबुआ सरकार बनाये. राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्यवासियों के हित में लगातार सकारात्मक काम कर रहें हैं. कई कल्याणकारी योजनाएं लाकर मान-सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार राज्यवासियों के लिये खुशियां लेकर आयी हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिलाएं को सम्मान दिया है. मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को अब दिसंबर से 2500 रुपया मिलने लगेंगे. महिलाएं को अब घरेलू खर्च के लिये किसी के पास हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. हमारे गार्जियन शिबू सोरेन ने झारखंड अलग राज्य बने इसके लिये लड़ाई लड़ें. झारखंड अलग राज्य बना. शिबू सोरेन ने ही 12 नवंबर 2008 को मयूरहंड को प्रखंड बनायें थे. उन्होंने इसका भी जिक्र किया. उन्होंने 13 नवंबर को अधिक-से-अधिक मतदान कर मनोज चंद्रा को जिताने की अपील किया. श्री चंद्रा ने कहा कि घर का बेटा हूं. सभी के मान-सम्मान का ख्याल रखूंगा. हर समय आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा. सिमरिया विधानसभा को विकसित क्षेत्र बनाऊंगा. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति, जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया ईश्वर पासवान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज दांगी, राजद प्रदेश सचिव इंद्रदेव ठाकुर, 20 सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रुस्तम अंसारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version