Loading election data...

चतरा में हथियार छीनने के चारों आरोपी जेल भेजे गये, पिस्टल बरामद

चतरा में हथियार छीनने के चारों आरोपी जेल भेजे गये, पिस्टल बरामद, सूचना पर पर जब पुलिस पहुंची, तब हथियार छीनने का किया प्रयास, पुलिस ने पीछा कर चार लोगों को पकड़ा, पूछताछ के बाद जेल भेजा. 40 राउंड गोली, चार मैगजीन, 45 ग्राम ब्राउन शुगर, गांजा बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2021 1:40 PM

गिद्धौर : पुलिस जवान का हथियार छीन कर भागने के चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. इनमें गिद्धौर के मुकेश दांगी, प्रेम दांगी व हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के जलोंद गांव के विक्रम सिंह व रतनपुर के निलेश कुमार राणा शामिल हैं. पुलिस ने उक्त लोगों के पास से 7.26 का दो पिस्टल, 32 बोर की 40 राउंड गोली, एक खोखा, चार मैगजीन, 45 ग्राम ब्राउन शुगर, एक किलो 60 ग्राम गांजा, दो चिलम, चार मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट टॉर्च, फोल्डिंग चाकू, एक चार पहिया वाहन, एक बाइक बरामद किया.

एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि गिद्धौर के चंदाबांध स्थित पुराना क्रशर के पास एक कार व एक बाइक लगे होने व उक्त स्थल पर अफीम, ब्राउन शुगर व गांजा की खरीद-बिक्री की सूचना पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली. इसी सूचना पर एक टीम गठित कर उस जगह पर भेजी गयी. पुलिस की टीम के पहुंचते ही एक अपराधी ने जवान पर फायरिंग कर दी और भागने लगा. जवान ने कार रोका, तो जवान का राइफल छीन कर अपराधी भागने लगा. सभी को पीछा कर पकड़ा गया. सभी काे पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version