22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों से लूटपाट करने की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर चलाया छापामारी अभियान

चतरा. हंटरगंज पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बिहार के गया जिला के गुरूआ थाना क्षेत्र के बरमा गांव निवासी श्याम कुमार, बिट्टू कुमार, निखिल कुमार व हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी नवनीत सिंह उर्फ दीपू कुमार शामिल हैं. अपराधियों के पास से चार कट्टा, छह गोली, एक बाइक, तीन मोबाइल फोन व एक पिट्ठू बैग जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक से कुछ युवक हंटरगंज से डोभी की ओर जा रहे है. उनकी योजना किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी. सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नागर सोहाद मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हंटरगंज-डोभी रोड पर ट्रक व छोटे वाहनों को लूटने की योजना से निकले थे. उन्होंने अपने अन्य साथी नवनीत कुमार व अभय कुमार का नाम बताया. यह भी जानकारी दी कि गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेरघाटी गांव निवासी अभय अन्य अभियुक्तों को हथियार व गोली उपलब्ध कराता है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर नवनीत को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अभय की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया, लेकिन नहीं पकड़ा पाया. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में हंटरगंज थाना में आर्म्स एक्ट व अन्य एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नवनीत का आपराधिक इतिहास रहा है. अन्य अभियुक्तोें का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विष्णुचरण भोगता व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें