नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व प्रारंभ, खरना आज
मंगलवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व प्रारंभ हुआ. छठव्रतियों ने सुबह स्नान किया.
चतरा. मंगलवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व प्रारंभ हुआ. छठव्रतियों ने सुबह स्नान किया. भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इसके बाद दोपहर में अरवा चावल, कद्दू की सब्जी, चना दाल का भोजन बनाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. इसके बाद सभी व्रती खरना की तैयारी में जुट गये. बुधवार को खरना है. गुरुवार को पहला अर्घ व शुक्रवार को भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ अर्पित किया जायेगा. छठ महापर्व को लेकर क्षेत्र छठ के गीतों से गूंज रहा है. बाजार गुलजार हैं. पूजन सामग्री की खरीदारी व छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर है. बाजार में सूप 140 रुपये जोड़ा व गुड़ 70-80 रुपये किलो बिका. वहीं व्रती दूध, घी व फल की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. फल दुकानदार बाजार में स्टॉल लगाना शुरू कर दिया. छठ मनाने के लिए लोग अपने घर पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है