80 किलो गांजा के साथ चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

सदर पुलिस ने पाराडीह-बधार रोड से 80 किलो गांजा के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार (बीआर 02 बीएल 8691), चार बाइक व आठ प्लास्टिक का टब जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:09 PM
an image

चतरा. सदर पुलिस ने पाराडीह-बधार रोड से 80 किलो गांजा के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार (बीआर 02 बीएल 8691), चार बाइक व आठ प्लास्टिक का टब जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्करों में बिहार के गया जिलांतर्गत इमामगंज थाना क्षेत्र के साहपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार तिवारी (पिता मनोज तिवारी), गया जिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएन कॉलोनी निवासी बबलू कुमार (पिता जनार्दन प्रसाद), मध्य प्रदेश के होसंगाबाद जिला केसला थाना क्षेत्र के मरायपुर निवासी संजू उइके (पिता राजू उइके) व खंडवा जिला मुंडा थाना क्षेत्र के गोराना निवासी रमेश टाकिया (पिता चेतराम टाकिया) शामिल हैं. सभी ओड़िसा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे. यह जानकारी थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि पाराडीह-बधार रोड से कुछ लोग गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर चार लोगों को गांजा के साथ पकड़ा. तलाशी के दौरान 80 पैकेट गांजा बरामद किया गया. वहीं दो तस्कर भाग गये. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. वहीं कार व बाइक के मालिक और फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापामारी टीम में एसडीपीओ संदीप सुमन, थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनुरंजन कुजूर व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

कार सवार लूटने आये थे गांजा

जानकारी के अनुसार कार पर सवार लोग गांजा को लूटने के लिए आये थे. पाराडीह-बधार रोड के किनारे बाइक वालों से उन्होंने गांजा लूटना चाह रहा था. हंगामा होता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर जब पुलिस वहां पहुंची, देखा तो बाइक में बंधे टप के अंदर गांजा भरा है.

ऐसे ले जाते थे गांजा

बाइक वाले अपने दोनों ओर बड़े-बड़े टब के अंदर गांजा डाल उसके ऊपर प्लास्टिक का समान व चटाई रखे रहते थे. लोगों को लगता था कि उक्त लोग प्लास्टिक का समान व चटाई बेचने आये हैं, लेकिन टब के अंदर गांजा रखता था. इस तरह से लंबी दूरी तय कर गांजा बिहार व अन्य जगहों पर ले जाकर बेचते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version