मवेशी लदे चार पिकअप वाहन जब्त, चार गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लावालौंग-कुंदा मुख्य पथ से मवेशी लदे चार पिकअप वाहन (बीआर03 जीबी-5169, ओडी14 ए-5480, ओडी14 एइ-4092 व ओडी14 एसी-3619) को जब्त किया है. साथ ही चारों वाहन के चालकों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:42 PM

कुंदा. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लावालौंग-कुंदा मुख्य पथ से मवेशी लदे चार पिकअप वाहन (बीआर03 जीबी-5169, ओडी14 ए-5480, ओडी14 एइ-4092 व ओडी14 एसी-3619) को जब्त किया है. साथ ही चारों वाहन के चालकों को गिरफ्तार किया. उक्त वाहनों पर 21 मवेशी लदे थे. थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मवेशी लदे कुछ वाहन कुंदा से गुजरने वाले हैं. सूचना के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मवेशी लदे चार पिकअप वाहन को पकड़ा गया. कुंदा थाना कांड संख्या 55/24 के तहत पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही चारों चालकों को जेल भेज दिया गया है.

करंट की चपेट में आने से बालक घायल

हंटरगंज. करमा पंचायत के गोवाडडी गांव निवासी यमराज यादव का 12 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जोरी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार श्रवण घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था. इस दौरान बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version