18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोपे बड़गांव जंगल से चार ट्रैक्टर बोटा जब्त, चार गिरफ्तार

सिमरिया के चोपे बड़गांव जंगल से रविवार को वन विभाग की टीम ने चार ट्रैक्टर लकड़ी का बोटा जब्त किया. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिसमें मंजीत कुमार साहू, बुधन यादव, संजय कुमार व शशि पासवान शामिल हैं.

चतरा. सिमरिया के चोपे बड़गांव जंगल से रविवार को वन विभाग की टीम ने चार ट्रैक्टर लकड़ी का बोटा जब्त किया. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिसमें मंजीत कुमार साहू, बुधन यादव, संजय कुमार व शशि पासवान शामिल हैं. दक्षिणी प्रमंडल के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त जंगल में माफिया अवैध रूप से लकड़ी का बोटा काट कर हजारीबाग ले जानेवाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी अभियान चला कर कार्रवाई की गयी. लकड़ी के बोटा के साथ-साथ उक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि सूचना देने व ट्रैक्टर पर बोटा लोड करने वाले को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण मंगलवार को बैठक कर इसका विरोध करेंगे. साथ ही मामले की जांच की मांग करेंगे. वन विभाग के इस कार्यशैली से लोगो में नाराजगी है. डीएफओ ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद हैं. लकड़ी कहीं और काट कर छुपा देते हैं और भटकाने के लिए दूसरा जगह बता दिया जाता है. पकड़े गये लोग माफिया हैं. पूर्व में भी कई लोग जेल जा चुके हैं. उक्त जंगल में अवैध पत्थर उत्खनन की जांच की जायेगी, इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही यहां संचालित क्रशर की भी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें