निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा करें: डीसी
योजनाओं की समीक्षा की गयी.
चतरा. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को उपायुक्त रमेश घोलप ने बैठक की. जिसमें जिले में संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, पंचायत राज समेत अन्य विभागों की क्रम वार समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जो भी लक्ष्य दिया गया है, उसे हर हाल में पूरा करें. वहीं विशेष केंद्रीय सहायता मद, डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि से संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी कार्यकारिणी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता से ली. उपायुक्त ने पूर्ण हो चुकी योजनाओं को संबंधित विभाग को हस्तांतरण करने का निर्देश दिया. कहा कि 20 जून को राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी विभाग को कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तैयार रखने को कहा है. इसके अलावा डीएमएफटी भवन परिसर से नशा मुक्ति एलइडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन के साथ-साथ परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. मौके पर उत्तरी डीएफओ राहुल मीना, दक्षिणी के मुकेश कुमार, डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसडीओ सुरेंद्र उरांव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है