Loading election data...

चतरा के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कौरा में चार शिक्षकों के भरोसे एक हजार बच्चों का भविष्य

चतरा प्रतापपुर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कौरा के छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौपा. उन्होंने विद्यालय में अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति-प्रतिनियुक्ति करने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2023 1:57 PM
an image

चतरा प्रतापपुर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कौरा के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा. उन्होंने विद्यालय में अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति-प्रतिनियुक्ति करने की मांग की. विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यालय में कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. यहां करीब एक हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है, लेकिन मात्र चार शिक्षक हैं.

इनमें दो-तीन शिक्षक हमेशा गैर शैक्षणिक कार्य में लगे रहते हैं, जिसके कारण पढ़ाई बाधित होती है. विषयवार शिक्षक नहीं रहने के कारण पठन-पाठन करने में काफी दिक्कत होती है. साथ ही कमरों में बेंच-डेस्क, कुर्सी-टेबल भी उपलब्ध कराने की मांग की है. इसकी प्रतिलिपि डीइओ, डीएसई, मंत्री, शिक्षा सचिव को दी है.

Exit mobile version