14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थलों के चयन को लेकर डीसी ने दिशा-निर्देश दिया

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पर्यटन संवर्धन परिषद शासी निकाय की बैठक हुई.

चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पर्यटन संवर्धन परिषद शासी निकाय की बैठक हुई. मौके पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान व सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान उपायुक्त ने अधिसूचित पर्यटक स्थलों के विकास को लेकर योजनाओं का चयन व क्रियान्वयन की समीक्षा की. साथ ही पर्यटन स्थलों के चयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिला खेलकूद पदाधिकारी तुषार राय ने बताया कि जिला में विभिन्न श्रेणी में 16 पर्यटक स्थल अधिसूचित है, जिसमें इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर एक श्रेणी राजकीय महोत्सव की सूची में शामिल हैं. यहां 19, 20 व 21 फरवरी को भव्य रूप से राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. हंटरगंज के कौलेश्वरी मंदिर भी श्रेणी ए हैं. इसके अलावा कई पर्यटक स्थल भी शामिल हैं. पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधा, साइनेज, डस्टबीन, सिटिंग बेंच व ड्रिकिंग वाटर लगाये गये हैं. इसके अलावा अन्य पर्यटक स्थलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. बैठक में सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें