कोलेस्ट्राल व मधुमेह की नियमित रूप से जांच करायें : सिविल सर्जन

सीएस कार्यालय में विश्व हृदय दिवस पर संगोष्ठी

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:25 PM
an image

चतरा . सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को विश्व हृदय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार प्रसाद व जिला आरासीएच सह नोडल पदाधिकारी डॉ एलआर पाठन ने संयुक्त रूप से किया. सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को विश्व हृदय दिवस के बारे में जानकारी दी. कहा कि दिल की बीमारियां कैंसर से अधिक खतरनाक है. देश में हर साल सात लाख लोगों की मौत दिल की बीमारी से हो रही है. कम उम्र में ही दिल के दौरे का मुख्य कारण बीपी, मधुमेह, मोटापा, खराब आहार, शारीरिक निष्क्रियता, ठीक से नींद न ले पाना, देर रात तक जागना आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उच्च कोलेस्टॉल, मधुमेह व उच्च रक्तचाप की समय समय पर जांच करते रहना चाहिए. तनाव मुक्त रहें. धूम्रपान या तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने दिनचर्या में व्यायाम को स्थान देने का सुझाव दिया. मौके पर जिला महामारी पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ उत्तम कुमार, प्रधान लिपिक समरेश, डीपीएम अनिल बारला, डीपीसी उदय शरण प्रसाद, डैम रवींद्र विश्वकर्मा, मनोज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version