अस्पताल की कुव्यवस्था देख नाराज हुए एसडीओ, लगाई फटकार
अस्पताल में साफ-सफाई रखने का निर्देश
: अस्पताल में साफ-सफाई रखने का निर्देश सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने शनिवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था देख नाराज हुए. उन्होंने अस्पताल कर्मियों को फटकार लगायी और व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. एसडीओ ने लगभग दो घंटे तक अस्पताल में सभी कक्षों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध लाखों की सामग्री का भी अवलोकन किया. एसडीओ अस्पताल में फैली गंदगी पर बेहद नाराज हुए. उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाते हुए अस्पताल में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. साथ ही फटे पुराने और बेतरतीब ढंग से लगे पर्दे, टेबल क्लॉथ आदि को अस्पताल के अनुरूप लगाने को कहा. उन्होंने जहां-तहां बिखरे सामान को सुव्यवस्थित ढंग से सजा कर रखने को कहा. एसडीओ अस्पताल में लगे झारखंड के पुराने लोगो (चिह्न) को देख कर नाराज हुए और प्रभारी अशोक करमाली को उसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने अस्पताल परिसर में रिटायर्ड कर्मियों द्वारा कब्जा जमाये आवासों को तुरंत खाली करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कर्मियों को ड्रेस कोड और अस्पताल मैन्युअल का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया.निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख रोहन साहू भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है