चतरा. चतरा कॉलेज के सामने मैदान में शनिवार को राजद का चतरा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, झारखंड राजद प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे. सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पुन: महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाने की बात कही. साथ ही राजद के आदर्शों से लोगो को अवगत कराने की बात कही. राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि राजद गरीब गुरबो की पार्टी है. वर्तमान राज्य सरकार सभी वर्गों का ख्याल रख कर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी चतरा में लालटेन जलेगा. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. अतिथियों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, ममता भुईयां, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता देवी, प्रदेश महासचिव रश्मि प्रकाश, चतरा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, विमल कुमार यादव, बलवीर राम पासवान, राजद चतरा नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, राजद युवा नेता सुबोध पासवान समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है