कोल वाहन की चपेट में आने से दादी की मौत, पोती घायल

15 घंटे तक कोल वाहनों का परिचालन रहा ठप

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 8:31 PM

: 15 घंटे तक कोल वाहनों का परिचालन रहा ठप सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग एनएच 100 स्थित लिपदा गांव के समीप बुधवार की रात कोल वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि पोती फुलमती कुमारी घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. मृत महिला की पहचान जितनी देवी (55) के रूप में की गयी, जो लिपदा गांव की रहने वाली थी. महिला की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर कोल वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. जाम की सूचना पर बीडीओ विनय कुमार, सीओ धर्मेंद्र दुबे, थाना प्रभारी चंदन कुमार, इंस्पेक्टर उमेश राम पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा देने व सीसीएल में नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे. बाद में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वार्ता हुई. जिसमें सीसीएल ट्रांसपोर्टर द्वारा घायल बच्ची के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी और 30 मई से पहले सीसीएल द्वारा मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने की बात कही गयी. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया, तब करीब 15 घंटे बाद कोल वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. बताया गया कि बुधवार की रात दादी व पोती सड़क पार कर रही थे. इस दौरान आम्रपाली कोल माइंस से कोयला लदा वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया, जिससे दादी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पोती गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने सदर अस्पताल चतरा में शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के परिजनों से मिलने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी, भाकपा प्रत्याशी अर्जुन कुमार पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की. समझौता वार्ता में झामुमो नेता मनोज चंद्रा, करम साहू, बिनोद महतो, भोला सिंह भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version