गजल संध्या में झूमे अतिथि

पर्यावरण मूल्यांकन समिति (इएसी) ने एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का दौरा किया. उनके स्वागत में यहां गजल संध्या का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:30 PM

टंडवा. पर्यावरण मूल्यांकन समिति (इएसी) ने एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का दौरा किया. उनके स्वागत में यहां गजल संध्या का आयोजन किया गया. एनकेएसटीपीपी के सदस्यों व वसुंधरा लेडीज क्लब की प्रतिनिधियों ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ शरद सिंह नेगी, आईएफएस (सेवानिवृत्त), माहि पाल सिंह, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (आइ), प्रोफेसर आरएम भट्टाचार्य, विभागाध्यक्ष, माइनिंग, आईआईटी (आइएसएम), डॉ राजेश प्रसाद रस्तोगी, वैज्ञानिक-डी, एमओईएफ एंड सीसी व पी. रवि, वैज्ञानिक-डी, एमओइएफ एंड सीसी ने किया. मौके पर देश के कई नामी गजल गायकों ने गजल प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर दीपाली अचार्य, अध्यक्षा, वसुंधरा लेडीज क्लब, उपाध्यक्ष स्मृति विनिता सिन्हा, मंजू ठाकुर, पाल सिंह, परियोजना प्रमुख एसके सुआर, राजीव सिन्हा, जुनैद जावेद, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version