गुजरात पुलिस ने चतरा से एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने शुक्रवार मध्य रात्रि चतरा सदर पुलिस के सहयोग से महुआ चौक से साइबर ठगी के मामले में मोहम्मद मुबस्सिर (पिता मो हासिम) को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:22 AM

चतरा. गुजरात पुलिस ने शुक्रवार मध्य रात्रि चतरा सदर पुलिस के सहयोग से महुआ चौक से साइबर ठगी के मामले में मोहम्मद मुबस्सिर (पिता मो हासिम) को गिरफ्तार किया. शनिवार को गुजरात पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार मुबस्सिर किसी मार्बल कंपनी का निदेशक बनकर गुजरात की एक मार्बल कंपनी से 98 लाख की मांग की थी. जिस कंपनी का फर्जी निदेशक बनकर रुपये के लिए फोन किया था, उस कंपनी का मार्बल व्यवसायी के साथ लेनदेन चलता था. इसलिए युवक के फोन के बाद कंपनी का संचालक रुपये देने के लिए राजी हो गया. युवक ने रांची की एक युवती के बैंक अकाउंट में राशि मंगाया. मार्बल व्यवसाय को ठगी का आभास तब हुआ, जब उसने निदेशक से रुपये की मांग की. ठगी का मामला सामने आने पर मार्बल व्यवसायी ने इसकी शिकायत गुजरात के मोरवी साइबर थाना पुलिस से की. गुजरात साइबर सेल की टीम मामले की जांच करते हुए चतरा पहुंचे और सदर पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर रांची ले गया. इस मामले में अन्य की गिरफ्तारी को लेकर गुजरात पुलिस लगी है.

पोस्ता की खेती करने के आरोप में सात गिरफ्तार

कुंदा. पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर एनडीपीएस एक्ट के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया, जिसमें दारी गांव निवासी मुंद्रिका यादव, रोहित यादव, परमेश्वर गंझू, हरनाथ गंझू, प्रदीप कुमार यादव व ब्रजेश कुमार यादव के नाम शामिल है. थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि सभी पर वनभूमि और निजी भूमि पर अवैध तरीके से पोस्ता की खेती करने का आरोप है. उन्होंने पोस्ता की खेती करनेवालों से स्वयं उसे नष्ट करने की अपील की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version