धूमधाम से मना गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाशोत्सव
प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा केदली कला में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 358वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना.
हंटरगंज. प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा केदली कला में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 358वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना. गुरुपर्व को लेकर शनिवार से प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए. उन्होंने गुरुवाणी का गायन करते हुए नगर भ्रमण किया. प्रभातफेरी का समापन सोमवार को होगा. इधर, गुरुद्वारा परिसर में निशान साहिब का चोला (वस्त्र) बदला गया. साथ ही शबद-कीर्तन, आनंद साहिब का पाठ व अरदास किया गया. शाम के दीवान में रहिरास साहिब के पाठ के बाद आरती हुई. देर रात में विशेष दीवान में सामूहिक रूप से गुरुवाणी गायन हुआ. 11 जनवरी को नगर कीर्तन सह शोभायात्रा निकाली जायेगी. वहीं 12 जनवरी को मुख्य दीवान सजाया जायेगा. साथ ही गुरु जी का अटूट लंगर चलेगा, जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे.
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती मनी
सिमरिया. हजारीबाग रोड स्थित श्री रामकृष्ण परमहंस सेंट्रल स्कूल में सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनी. स्कूल के निदेशक प्रवीण प्रकाश सिंह व प्राचार्य मुसाफिर सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर शिक्षिका बेबी कुमारी व सिद्धेश्वर सिंह ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जीवन सुनायी. इस अवसर पर उप प्राचार्य दीपक मिश्रा, साक्षी पाठक, सुजेश कुमार, एलिश सांगा, बेरोनिका एक्का, प्रिंसी हेरेंज, संगीता कुमारी, अंजना कुमारी, विजय टुड्डू, शीतल तिर्की, नागेश प्रसाद, संजय महतो, अरबिंद आनंद, महेश प्रसाद कुशवाहा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है