21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा ने हाइवा को मारी टक्कर, एक की मौत

चतरा-कटकमसांडी मुख्य पथ पर हादसा

चतरा. चतरा-कटकमसांडी मुख्य पथ स्थित खरीक व लोवागड़ा के बीच सोमवार की सुबह कोयला लदा हाइवा ने आगे जा रहे एक अन्य हाइवा में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें हाइवा मालिक सह चालक की मौत हो गयी. मृतक विकास कुमार (30) पिता होरिल गोप हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के कुशुंभा गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद आवागमन बाधित हो गयी. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. क्रेन के माध्यम से दोनों हाइवा को सड़क से साइड किया गया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार दोनों हाइवा गिद्धौर की ओर जा रहे थे. इस दौरान कोयला लदा हाइवा ने पीछे से पत्थर लदा हाइवा में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे कोयला लदा हाइवा के चालक की मौत हो गयी. लोगो का कहना हैं कि समय रहते चालक को बाहर निकाला जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. घटना की जानकारी पाते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इसके बाद कई लोग चतरा पहुंचे और शव को साथ गांव ले गये.

झरी तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

हंटरगंज. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत बंडाटांड़ गांव के झरी तालाब में सोमवार को डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा पहाड़पूरा गांव के ठकुरी यादव के 13 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार यादव था. वह गाय चराने गया था. इस दौरान तालाब के पास पैर धोने चला गया. इस दौरान पांव फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. बच्चा को तालाब में डूबने की खबर मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. बच्चा आठ बजे सुबह तालाब में डूबा था. घटना की जानकारी पाकर मुखिया मनोज पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव वहां पहुंचकर बच्चा की खोजबीन शुरू कराया. कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे के बाद स्थानीय गोताखोरों ने तालाब से बच्चा का शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मुखिया व प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की हैं. घटना से सुरेंद्र की माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. गांव में मातम पसर गया.

चिटवाही आहर से युवक का शव बरामद

चतरा. सदर पुलिस ने ब्रहमणा पंचायत के चिटवाही आहर से एक युवक का शव बरामद किया हैं. जिसकी पहचान नहीं हो पायी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार कुछ लोगो ने उक्त आहर के पास एक व्यक्ति का शव देखा. इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि शव की पहचान करायी जा रही हैं. साथ ही मामले की जांच की जा रही हैं. उन्होंने लोगो से शव पहचान कराने में सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें