चतरा में हर घर, नल जल योजना में भारी अनियमितता, गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा ख्याल

खुटेर गांव के मुकेश भुइयां ने कहा कि गांव में जल नल लगाया गया है, लेकिन टंकी व पाइप से पानी लीकेज की समस्या है. घरों तक नल पाइप नहीं दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 12:01 AM

चतरा : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर, नल जल योजना में अनियमितता बरती जा रही है. कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. प्रखंड की कुंदा, सिकिदाग व नवादा पंचायत में इन दिनों योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य दिल्ली की राजकाउंट बिल्ट नामक कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. कार्य स्थल से इंजीनियर भी गायब रहते हैं. पाइप व नल निम्न गुणवत्ता वाले लगाये जा रहे हैं. कई जगहों पर पाइप लीकेज की समस्या शुरू हो गयी है. पाइप लीकेज होने से सड़कों पर जलजमाव हो जा रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं, तो संवेदक के मुंशी व मैनेजर कार्य छोड़ कर भाग जाने की बात कहते हैं.


ग्रामीणों ने कहा :

कुंदा गांव के आशीष कुमार ने कहा कि कई जगहों पर पाइप लीकेज की समस्या है. निम्न गुणवत्ता वाले पाइप व अन्य सामान लगाये गये हैं. खुटेर गांव के मुकेश भुइयां ने कहा कि गांव में जल नल लगाया गया है, लेकिन टंकी व पाइप से पानी लीकेज की समस्या है. घरों तक नल पाइप नहीं दिया गया है. मुखिया मनोज कुमार साहू ने कहा कि कुंदा पंचायत में योजना में गड़बड़ी की गयी है. इसकी शिकायत उपायुक्त से की गयी है. इस मामले की जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

Also Read: चतरा में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बिना शिक्षक के इंटर के तीनों संकाय हो रही हैं संचालित

खराब पाइप की मरम्मत करायी जा रही है : जेइ

पीएचइडी के जेइ राकेश पाल ने कहा कि जहां पाइप लीकेज हुआ हैं, वहां संवेदक को एक सप्ताह में दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. मरम्मत कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version