मरम्मत के अभाव में हर्षनाथपुर-बन्हें पथ हुआ जर्जर

प्रखंड के हर्षनाथपुर-बन्हे गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर हो हो गयी है. सड़क पर बनी पुलिया भी जर्जर हो गयी है. इससे हमेशा हादसे का भय बना रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:47 PM

सिमरिया. प्रखंड के हर्षनाथपुर-बन्हे गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर हो हो गयी है. सड़क पर बनी पुलिया भी जर्जर हो गयी है. इससे हमेशा हादसे का भय बना रहता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस सड़क से हर रोज 500 लोग आवागमन करते हैं. बच्चों को स्कूल जाने व किसानों को हरी सब्जी लेकर बाजार जाने में परेशानी होती है. सड़क का निर्माण दस साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से हुआ था. निर्माण के बाद से एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई. ग्रामीण बिरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, ललन सिंह, आदित्य यादव, कैलाश यादव, रंजय भुइयां समेत अन्य ने उपायुक्त से सड़क बनाने की मांग की हैं.

गड्ढे में तब्दील हो गयी है घंघरी-दंतार सड़क

जोरी. घंघरी-दंतार सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है, जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. पांच पंचायत(कटैया, पैनी, तरवागड़ा, दंतार व जोलडीहा) को जोड़ने वाली उक्त सड़क कौलेश्वरी शक्तिपीठ जाने का सबसे पुराना रास्ता है. हर रोज उक्त सड़क से काफी संख्या में श्रद्धालु कौलेश्वरी पहाड़ आते-जाते हैं. सड़क जर्जर होने से सबसे अधिक परेशानी बारिश के मौसम में होती है. गड्ढों में पानी जमा होने से आये दिन हादसे होते रहते हैं. चालकों को भी वाहन चलाने में परेशानी होती है. हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version