स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच
रेफरल अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक उज्ज्वल दास ने किया. मेले में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया. साथ ही स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.
सिमरिया. रेफरल अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक उज्ज्वल दास ने किया. मेले में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया. साथ ही स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान व गले से संबंधित बीमारियों की जांच के अलावा दंत, त्वचा, एनसीडी, खून, एनीमिया, मलेरिया व फाइलेरिया की जांच हुई. इस अवसर पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय, प्रमुख रोहन साव जिप सदस्य देवनन्दन साव, चिकित्सा प्रभारी अशोक करमाली, भाजपा मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह, विनोद पाण्डेय, रंजीत सिंह, मो उस्मान, मो एनुल हक समेत अन्य उपस्थित थे. पत्थलगड्डा. बनवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला लगा. उद्घाटन प्रमुख मनीषा कुमारी, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, बीडीओ कलिंद्र साहू व सीओ उदल राम ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेला में 1003 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ अमृता अनुप्रिया, डॉ अंजली भगत, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ अशोक कुमार, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ अंशुरंजन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है