Loading election data...

चतरा में उड़ा हेलीकॉप्टर, सिमरिया में खिला कमल

चतरा में हेलीकॉप्टर उड़ा, तो सिमरिया में कमल खिला. चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान व सिमरिया में भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल जीते. चतरा में श्री पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को 18401 मतों से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:22 PM

चतरा. चतरा में हेलीकॉप्टर उड़ा, तो सिमरिया में कमल खिला. चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान व सिमरिया में भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल जीते. चतरा में श्री पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को 18401 मतों से हराया. जनार्दन पासवान को एक लाख नौ हजार 19 मत प्राप्त हुए. वहीं रश्मि प्रकाश को 90 हजार 618 मत मिला. सिमरिया में उज्ज्वल ने झामुमो प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा को 4001 वोट से हराया. कुमार उज्ज्वल को एक लाख 11 हजार 906 वोट प्राप्त हुए. वहीं मनोज चंद्रा को एक लाख सात हजार 905 मत मिला. चतरा विधानसभा का 27 राउंड में गिनती हुई. शुरूआत में रश्मि प्रकाश पांच राउंड तक आगे रही. छठे राउंड से पिछड़ने लगी, जो अंतिम तक जारी रहा. छठ राउंड से जनार्दन पासवान बढ़त बनायी, जो अंतिम राउंड तक जारी रही और विजेता बने. वहीं सिमरिया विधानसभा का 24 राउंड में मतगणना हुई. मनोज चंद्रा ने पहला राउंड से 11वां राउंड तक बढ़त बनाये रखी. इसके बाद कुमार उज्ज्वल ने बढ़त बनानी शुरू की, जो अंतिम राउंड तक जारी रही और विजेता बने. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. साथ ही लोगों के बीच मिठाई बांटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version