12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : सांसद

युवा आक्रोश रैली में 10 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल

चतरा. भाजयुमो के बैनर तले 23 अगस्त को रांची के मोराबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली निकाली जायेगी. जिसमें चतरा जिले से 10 हजार कार्यकर्ता जायेंगे. आक्रोश रैली में युवा मोर्चा के अलावा सभी मोर्चा के लोग शामिल होंगे. युवा विरोधी राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली जा रही हैं. उक्त बातें सांसद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण सिंह ने मंगलवार को तपेज स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सभी मोरचे पर विफल साबित हो रही हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के समय जो वादा किया, वह एक भी पूरा नहीं किया. किसी भी क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया गया. भ्रष्टाचार चरम पर हैं. बेरोजगार युवक-युवतियों को ना तो रोजगार दे पायी और ना ही बेरोजगारी भत्ता दे पायी. स्थानीय नीति पर कोई काम नहीं हुआ. जेपीएससी व जेएसएससी के द्वारा ली गयी सभी परीक्षा विवादो में घिरा रहा. नौकरी में घपलेबाजी की गयी. लॉ एंड ऑर्डर दुरूस्त करने की बात कही थी, लेकिन आये दिन आदिवासी बच्चियों का बलात्कार हो रहा हैं. दारोगा को गोली मार कर हत्या कर दी जा रही हैं. झारखंड के पूर्वात्तर राज्य में डेमोग्राफी चेंज हो गया हैं. बंगलादेशी घुसपैठी आदिवासी बहनो को बहला फुसलाकर शादी कर शोषण किया जा रहा हैं. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्ट प्रशासनिक पदाधिकारी बेलागाम हो गये हैं. जनता का कोई नहीं सुन रहे हैं. मौके पर सिमरिया विधायक सह एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास, जिला प्रभारी विनय जायसवाल, जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, हजारीबाग के पूर्व जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमन सौरभ, श्रीनिवास, मृत्यूंजय कुमार, काली यादव, अमित कुमार साहु, खगेश्वर साव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें