चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता शामिल हुए. इस मौके पर झारखंड निर्माण में अहम योगदान देने वाले 96 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान पत्र, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अलग झारखंड आंदोलन के लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उग्रवादी हिंसा में मारे गये तीन लोगों के आश्रितों के बीच अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मंत्री श्री भोगता ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड आंदोलनकारियों के हित में कार्य कर रही है. जिस उद्देश्य से झारखंड अलग राज्य बनाया गया है, उस उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी दिशा में हेमंत सरकार काम कर रही है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के सभी वर्गों का उत्थान हो रहा है. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है. मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप, डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है