24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की दी सौगात, केंद्र सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

Hemant Soren Gift: चतरा के ईटखोरी में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने चतरा और कोडरमा जिले को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान वे विपक्ष पर जमकर बरसे.

Hemant Soren Gift: चतरा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को चतरा दौरे पर थे. उन्होंने ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली की पावन धरती पर आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में चतरा और कोडरमा को 841 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग धन-बल से संपन्न हैं. झूठ-सच करने में माहिर हैं. ऐसे में गरीब लोगों को लगता है कि ये जो बोलते हैं, वो सही बोलते होंगे. केंद्र की एनडीए सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उनके पिता को लेकर अपशब्द बोलनेवाले चेत जाएं.

702 विकास योजनाओं का तोहफा

सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की 702 विकास योजनाओं का तोहफा चतरा और कोडरमा जिले को दिया. लगभग 5 लाख लाभुकों के बीच 736 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर पोषण सखियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से पूछा कि क्या आपकी सरकार अच्छा कार्य कर रही है? उन्होंने कहा कि वे पूरे राज्य का भ्रमण कर रहे हैं, ताकि आपके सुझाव के आधार पर अच्छी योजनाएं बनायी जा सकें. आनेवाले पांच वर्षों में हर घर में हर वर्ष एक लाख रुपए पहुंचाएंगे. झारखंड की तस्वीर बदलना उनका मकसद है. लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना है.

मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना कर की कामना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में भक्ति-भाव से विधिवत पूजा-अर्चना की और राज्य के सर्वांगीण विकास, अमन-चैन एवं सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक उमाशंकर अकेला ने मां भद्रकाली का दर्शन कर राज्यवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी, 2.59 करोड़ लोग करेंगे वोट

Also Read: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनकर कांप जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें