रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथियों का झुंड, परिचालन किया बाधित

गजराज का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अकेले चल रहा एक हाथी गांव में तांडव मचाने के बाद रविवार शाम रियाहशी इलाके में पहुंच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:10 PM
an image

फोटो (3)शहरी क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय चौक में विचरण करता हाथी

(4) ध्वस्त मकान का निरीक्षण करते पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो

कुड़ू. गजराज का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अकेले चल रहा एक हाथी गांव में तांडव मचाने के बाद रविवार शाम रियाहशी इलाके में पहुंच गया. लगभग आधा घंटा तक कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर परिचालन बाधित रहा. अफरा तफरी के बीच हाथी हाता टोली होते हुए दोबा की तरफ निकल गया. हाथी ने प्रखंड के टिको बंडा टोली में एक मकान को पुरी तरह ध्वस्त कर दिया है. सूचना के बाद जिले के पूर्व उपायुक्त सह कांग्रेस नेता दिलीप कुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि अकेले चल रहा एक हाथी बरवाटोली के बाद कुंदों होते हुए जीमा पंचायत के टिको तेतरटोली पहुंचा जहां दो मकानों को आंशिक क्षति पहुंचाई. इसके बाद हाथी शाम सात बजे टिको बंडा टोली पहुंचा तथा दिनेश उरांव के मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए आइटीआइ कॉलेज होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप एक ग्रामीण के चाहरदीवारी को ध्वस्त करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रवेश कर गया. यहां के बाद हाथी कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर निकल गया तथा ब्लॉक मोड़ में विचरण करने लगा. ब्लॉक मोड़ में हाथी के आने की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा मोबाइल से फोटो खींचने तथा बीडीअो बनाने लगे. इससे हाथी आक्रामक हो गया तथा ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू किया. वन विभाग तथा कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंचे तथा हाथी को हाता टोली के रास्ते दोबा की तरफ भेज दिया. हाथी के रियाहशी इलाके मे आने से ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version