हाइवा चोरी का 24 घंटे में उद्भेदन, एक गिरफ्तार
सदर पुलिस ने हाइवा चोरी के मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी हुए हाइवा को बरामद कर लिया गया है.
चतरा. सदर पुलिस ने हाइवा चोरी के मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी हुए हाइवा को बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा एक एक्सयूवी भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के धनखेरी गांव निवासी पंकज यादव (पिता नागेश्वर गोप) के रूप में हुई. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शनिवार तड़के चालक हाइवा को न्यू बस स्टैंड के समीप लगा कर इधर-उधर टहल रहा था. इस दौरान एक्सयूवी से पंकज पहुंचा और खाली हाइवा को लेकर फरार हो गया. चालक इसकी सूचना हाइवा मालिक बलबल निवासी जयनाथ यादव को दिया. हाइवा मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जीपीएस के माध्यम से हाइवा को ट्रैक किया गया. पुलिस के दबिश के कारण हाइवा को इटखोरी में खड़ा कर फरार हो गया. हाइवा को बरामद किया गया. इसके बाद अभियान जारी रहा. इस दौरान पंकज को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा एएसआइ विदेश कुमार पांडेय व जिला बल के जवान शामिल थे. वहीं गिरफ्तार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के चालक गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारीसाखी के सूर्याटांड़ निवासी प्रदीप कुमार यादव को भी जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है