खड़े ट्रक को हाइवा ने मारी टक्कर, खलासी घायल
थाना गेट के समीप खड़े ट्रक को हाइवा (जेएच02बीपी-7750) ने ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में हाइवा का खलासी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हेसलाग गांव के अशोक यादव वाहन में ही दब गया.
गिद्धौर. थाना गेट के समीप खड़े ट्रक को हाइवा (जेएच02बीपी-7750) ने ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में हाइवा का खलासी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हेसलाग गांव के अशोक यादव वाहन में ही दब गया. उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. हादसे के बाद चालक हाइवा को वहीं छोड़ कर फरार हो गया. घटना मंगलवार रात करीब दो बजे की है. बताया गया कि हाइवा वाहन कोयला डंप कर कटकमसांडी से चतरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान थाना गेट के समीप खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया.
बालू भंडारण स्थल का निरीक्षण
इटखोरी. प्रमुख प्रिया कुमारी, जिप सदस्य सरिता देवी व बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने बुधवार को अवैध बालू भंडारण स्थल का निरीक्षण किया. प्रमुख ने इस क्षेत्र में अवैध कारोबार का आरोप लगाया. फिलहाल उक्त बालू किसका है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रमुख ने कहा कि प्रखंड में अवैध बालू उत्खनन कर परसौनी पंचायत कब्रिस्तान के बगल में 500 सेफ्टी व कोनी पंचायत ग्राम हरदिया विद्यालय के बगल में 300 सेफ्टी अवैध बालू डंप है. इस अवसर पर उप प्रमुख संजय गुप्ता भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है