चतरा़ गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. कार्यक्रम को लेकर हर बिंदु पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस बार भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा. बैठक में उपायुक्त ने परेड, झंडोत्तोलन, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने परेड की तैयारी, स्टेडियम की साफ-सफाई, लाऊडस्पीकर, पेयजल की व्यवस्था, परेड की तैयारी, राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण के लिए जीप व एलइडी स्क्रिन का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, डीटीओ इंदर कुमारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमारी, डीपीआरओ शकील अहमद समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है