Holi 2024: शहीद जवानों की याद में झारखंड की चतरा पुलिस नहीं खेलेगी होली, सोशल मीडिया पर पैनी निगाह, हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
शहीद जवानों में बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खिरियांवा निवासी अशोक सिंह व पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल थे.
Holi 2024: चतरा, तसलीम-उग्रवादी हमले में शहीद जवानों की याद में इस बार झारखंड की चतरा पुलिस ने होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस लाइन व थाना परिसर में होली का पर्व मनाया जाता था, लेकिन इस बार शहीद जवानों की याद में होली का कोई कार्यक्रम नहीं होगा. उन्होंने लोगों से प्रेम व सादगी के साथ होली मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होली पर हुड़दंग करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी निगाह है.
दो जवान हो गए थे शहीद, तीन हुए थे घायल
सात फरवरी 2024 को सदर पुलिस, वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग की टीम पोस्ता (अफीम) की खेती नष्ट करने गम्हारतरी गयी थी. पोस्ता की फसल को नष्ट कर वापस लौट रही थी. इस दौरान पहले से घात लगाये टीएसपीसी उग्रवादियों ने सदर थाना क्षेत्र के बैरियो के पास ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. इसमें दो जवान शहीद हो गये थे, वहीं तीन जवान घायल हो गये थे.
झारखंड-बिहार के दो जवान हुए थे शहीद
शहीद जवानों में बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खिरियांवा निवासी अशोक सिंह व पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल थे. शहीद सुकन राम व सिकंदर सिंह की शहादत को देखते हुए होली नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है.
शांति व भाईचारगी के साथ होली मनाएं
चतरा के एसपी विकास कुमार पांडेय ने जिलावासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लोगों से परस्पर प्रेम व सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली के दौरान हुड़दंग फैलानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत पर सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.