profilePicture

होली प्रेम व भाईचारे का देता है संदेश : सचिव

लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में बुधवार को होली मिलन का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के बीएड व डीएलएड प्रशिक्षु व व्याख्याता ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

By PRAVEEN | March 12, 2025 7:51 PM
an image

चतरा. लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में बुधवार को होली मिलन का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के बीएड व डीएलएड प्रशिक्षु व व्याख्याता ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहू ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है. कार्यक्रम में रंजीत कुमार गुप्ता, बाबर अली, राजेश्वर साव, गुलजार हुसैन, बबीता कुमारी, प्रकाश कुमार, कार्यालय सहायक श्रवण कुमार व अजय कुमार उपस्थित थे.

होली मिलन समारोह में जम कर उड़े अबीर-गुलाल

सिमरिया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के आवास परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह हुआ. मौके पर जनप्रतिनिधि व कर्मियों ने जमकर होली खेली और अबीर गुलाल उड़ाये. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. ढोलक, झाल व मंजिरा की धुन पर बीडीओ, सीओ गौरव कुमार, थाना प्रभारी मानव मयंक, जनप्रतिनिधि व कर्मी जमकर झूमे. बीडीओ ने कहा कि होली का पर्व मिलने व मिलाने का त्योहार है. समारोह में प्रमुख रोहन साहू, जिप सदस्य देवनंदन साहू, रोहिणी देवी, मुखिया विनोद महतो, नरेश साव, अनिता देवी, शकुंतला देवी, सुनीता कुमारी, वीणा देवी, पार्वती देवी, उमेश राम, नेमधारी महतो, जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, गोपाल महतो, सुरेश महतो समेत कई उपस्थित थे.

बिरहोरों के साथ मानवाधिकार की टीम ने मनायी होली

चतरा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की टीम ने बुधवार को सदर प्रखंड के सेहदा बिरहोर काॅलोनी में बिरहोरों के साथ होली मनायी. मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार की महिला संयोजिका शोभा कुजूर ने बिरहोरों को शिक्षा का महत्व समझाया. साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजने तथा साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया. वहीं जिला महासचिव गोपाल कुमार वर्मा ने भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की. इस अवसर पर मानवाधिकार, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीत कुमार, जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार रवि, लातेहार जिलाध्यक्ष मो कामरान खान, अशोक कुमार दांगी ,राजू कुमार दास, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थें.

पंचायत भवन में हुआ होली मिलन समारोह

गिद्धौर. पंचायत भवन सभागार में मुखिया निर्मला देवी ने बुधवार को पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर मुखिया ने पंचायत में होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. पंचायत के विभिन्न गांवों में शराब पीकर कपड़े नहीं फाड़े, कीचड़ नहीं उछाले, शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर होली का त्योहार मनाने बात कही. इस दौरान एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गयी. समारोह में वार्ड सदस्य ममता देवी, अमीर दांगी, कैलाश दांगी, संजय दांगी, सुरेश राणा, मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, प्रखंड महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, अजय दांगी, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version