घर में लगी आग, शादी के लिए रखा सामान जल कर राख
खाना बनाने के दौरानआग लगी
हंटरगंज. तिलहेत पंचायत की झरवादोहर गांव में मंगलवार की सुबह पांचु भुईयां के खपरैल घर में आग लग गयी, जिससे बेटियों की शादी के लिए रखा सामान जल कर राख हो गया. दो बेटी की शादी बुधवार होनी है. शादी का सामान घर में रखा हुआ था. खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. आग से पलंग, कपड़ा, चावल, गेहूं, सरसो तेल, 100 पीस मुर्गा व दुल्हन के जेवर, बर्तन, कपड़ा के अलावा खाद्य सामग्री जल कर राख हो गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. गांव के ही कपिल भुईयां, स्वरूप यादव, सुरेश यादव, मनोज यादव, मंदीप भुईयां, राजु यादव, पंसस वीरेंद्र भुईयां के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना से परिजनों में मायूसी छायी हुई है. घटना की जानकारी पीएलवी कुमार विवेक रंजन व सरयू यादव ने बीडीओ निखिल गौरव कमान कश्यप व प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव को दी, जिसके बाद सहायता के लिए आश्वासन दिया गया है. पीड़ित ने थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन देकर आपदा प्रबंधन से सहायता की गुहार लगायी है.