Loading election data...

Chatra News: बारिश में घर ध्वस्त, दूसरे के घर में रहने को विवश परिवार के सदस्य

प्रखंड के इचाक पंचायत के शिला गांव स्थित कुरुम गांव में मंगलवार की रात भारी बारिश में गीता देवी (पति दीपक तुरी) का खपरैल घर गिरकर ध्वस्त हो गया. जिससे भुक्तभोगी परिवार को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2022 12:42 PM

प्रखंड के इचाक पंचायत के शिला गांव स्थित कुरुम गांव में मंगलवार की रात भारी बारिश में गीता देवी (पति दीपक तुरी) का खपरैल घर गिरकर ध्वस्त हो गया. जिससे भुक्तभोगी परिवार को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं. दूसरे के घर मे रहने को विवश है. भुक्तभोगी ने बताया कि रात को जोरदार बारिश हुई. जिसमें खपरैल घर भर भरा कर गिर गया.

परिवार के सदस्य किसी तरह रात को निकलकर जान बचायी. साथ ही घर में रखा खाने पीने व घरेलू समान दबकर बर्बाद हो गया. भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया कविता देवी को दी. मुखिया ने कहा कि शीघ्र ही प्रखंड प्रशासन से मिलकर उनका आवास मुहैया कराया जायेगा, ताकि उन्हें रहने में सुविधा मिल सके.

कांग्रेस के प्रदेश डेलिगेट्स बने ओमप्रकाश पाठक

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश डेलिगेट्स बनाया गया है. इनकी नियुक्ति कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के द्वारा किया गया है. श्री पाठक ने प्रदेश डेलिटगेट्रस बनाये जाने पर केंद्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटी व जिला कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसे ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करूंगा.

Next Article

Exit mobile version