हंटरगंज के मजदूर की कटक में ईलाज के दौरान मौत
प्रखंड के बलूरी गांव निवासी जयराम कुमार यादव (35) की मौत इलाज के दौरान रविवार को ओड़िसा के कटक में हो गयी. जयराम कोलकाता स्थित रश्मि मेटलिक लिमिटेड (डीआईपी) फैक्ट्री में काम करने के दौरान 25 नवंबर को झुलस गया था.
हंटरगंज. प्रखंड के बलूरी गांव निवासी जयराम कुमार यादव (35) की मौत इलाज के दौरान रविवार को ओड़िसा के कटक में हो गयी. जयराम कोलकाता स्थित रश्मि मेटलिक लिमिटेड (डीआईपी) फैक्ट्री में काम करने के दौरान 25 नवंबर को झुलस गया था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया. कटक के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना से गांव में मातम पसर गया है. शव लाने की तैयारी चल रही हैं. मृतक की पत्नी के अलावा तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. अब परिवारवालों को जीविकोपार्जन की चिंता सताने लगी है. परिजन व ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सहायता देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है