16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने की पत्नी की हत्या

सिमरिया-चतरा पथ स्थित देल्हो घाटी जंगल में पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी

सिमरिया. सिमरिया-चतरा पथ स्थित देल्हो घाटी जंगल में पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को लोबगा जंगल में फेंक दिया. इसके बाद पति सदर थाना चतरा पहुंच कर सरेंडर कर दिया. इस संबंध में मृतका के भाई अरुण रजन ने थाना में आवेदन देकर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस लोबगा जंगल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार, पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नावाडीह बोगासड़म गांव निवासी शंकर रजक ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी (32) की हत्या की हैं. प्रीति कुमारी सिमरिया के राज्य संपोषित प्लस टू उवि में शिक्षिका थी. घटना सोमवार की शाम की है. मृतका के भाई ने बताया कि घटना के दिन प्रीति को विद्यालय से निकलने के बाद पति व रिश्तेदारों ने जबरन बोलेरो वाहन में बैठा कर मारते-पीटते हुए लोबगा जंगल ले गये. वाहन में ही दुपट्टे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. मृतका के भाई के आवेदन पर सात लोगों पर हत्या मामला दर्ज किया गया है, जिसमें मृतका के पति शंकर रजक, ससुर कार्तिक बैठा, भैंसुर रामचंद्र रजक, नंदलाल रजक, देवर बिनोद रजक, भतीजा अनिल रजक व राजेश रजक शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण पति-पत्नी में हमेशा अनबन होती थी. जिसके कारण पति ने उसकी हत्या कर दी. पिकअप वैन ने बाइक को लिया चपेट में, वार्ड सदस्य की मौत चतरा. चतरा-डोभी मुख्य पथ स्थित डीएवी स्कूल के समीप मंगलवार को पिकअप वैन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक पर सवार कमला देवी (45) पति राजेश यादव की मौत हो गयी. महिला हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह पनारी पंचायत के नौकाडीह गांव की रहनेवाली थी. मृतका नावाडीह पनारी पंचायत के चार नंबर वार्ड सदस्य थी. जानकारी के अनुसार राजेश बाइक से पत्नी को इलाज कराने के लिए घर से चतरा आ रहा था. इस दौरान डीएवी स्कूल के समीप पिकअप वैन बाइक को अपनी चपेट लेते हुए फरार हो गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देख हजारीबाग अस्पताल रेफर कर दिया गया. हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतका की चार पुत्री व एक पुत्र हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया मदन चौधरी घर पहुंच कर परिजनो को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें