19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने पत्नी की गला दबा कर मारा, गिरफ्तार

शहर के भगवान दास मुहल्ला में सुनील प्रजापति ने पत्नी पूनम देवी (28) को पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दिया.

चतरा. शहर के भगवान दास मुहल्ला में सुनील प्रजापति ने पत्नी पूनम देवी (28) को पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दिया. घटना की शनिवार रात की हैं. पुलिस ने हत्यारा पति सुनील प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया हैं. सुनील हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला पंचायत गोसाईडीह गांव का रहने वाला हैं. वह कई माह से भगवान दास मुहल्ला में घर बना कर परिवार के साथ रह रहा था. पत्नी की हत्या करने के बाद सुनील रात में ही सदर थाना पहुंचा और पत्नी की मौत की सूचना दी. पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया. पुलिस घर पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद पता चला कि पति ने ही उसे पीट-पीट कर मार डाला हैं. शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतका के पिता लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलसू गांव निवासी शंकर प्रजापति ने सदर थाना में आवेदन देकर पति सहित पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया हैं. जिसमें मृतका के पति सुनील प्रजापति, सास प्यारी देवी, ससुर नागेश्वर प्रजापति, देवर अशोक प्रजापति व ननद कुंती देवी शामिल हैं. आवेदन में कहा हैं कि पुत्री की शादी 2016 में सुनील प्रजापति से कराया था. शादी के बाद कुछ दिनो तक ठीक ठाक चला. इसके बाद दहेज को लेकर पुत्री को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे. साथ ही मारपीट करते थे. सभी ने मिल कर पुत्री की हत्या कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं. पति को गिरफ्तार किया गया हैं. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें